WATCH: शाहीन अफरीदी की जादुई यॉर्कर ने रोहित शर्मा को किया क्लीन बोल्ड (Image Source: Google)
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा दिखाया। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज़ी से रन जुटाने शुरू कर दिए। लेकिन शाहीन ने अपनी घातक यॉर्कर से रोहित शर्मा की पारी को अचानक रोक दिया।
पहले अफरीदी की गेंद पर चौका जड़ने के बाद रोहित आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे, लेकिन अगली ही गेंद पर शाहीन ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने एक सटीक, तेज़ और खतरनाक इनस्विंगिंग यॉर्कर फेंकी, जिसने रोहित के बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा मिडल स्टंप उड़ा दिया। भारतीय कप्तान इस गेंद पर पूरी तरह से चकमा खा गए और पवेलियन लौट गए।
VIDEO:
— kuchbhi1234567 (@kuchbhi12341416) February 23, 2025