शाहीन अफरीदी या मिचेल स्टार्क; कौन है सबसे ज्यादा घातक गेंदबाज? सुन लीजिए हिटमैन का जवाब
शाहीन और स्टार्क में से कौन ज्यादा घातक गेंदबाज हैं इसका जवाब रोहित शर्मा ने दिया है।
पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ऑस्ट्रेलियाई गन गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी पेस और स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हैं। यह दोनों ही क्वालिटी खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजों को मैदान पर खूब परेशान करते हैं, लेकिन अब इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने इन दोनों ही गेंदबाजों में से कौन बेहतर है इसका जवाब दिया है। हिटमैन ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस काफी संतुष्ट होंगे।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें हिटमैन, शाहीन और स्टार्क में से कौन बेहतर है इस सवाल का जवाब देते नजर आए हैं। रोहित ने कहा, 'दोनों बेहतरीन गेंदबाज है, इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है, दोनों गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। नए गेंद से दोनों का सामना करना किसी चुनौती से कम नहीं है, दोनों गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। तेजी से गेंद करते हैं ,ऐसे में दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल हैं।'
Trending
बता दें कि आगामी समय में इंडियन टीम को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और इंडियन बैटर्स को स्टार्क और शाहीन दोनों का ही सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा। एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना कई बार हो सकता है ऐसे में ब्लू आर्मी को शाहीन का सामना करने के लिए प्लान बनाना होगा।
Also Read: Cricket History
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से होगा, वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान भारत पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 की तो इस टूर्नामेंट में यह दोनों ही टीमें 14 अक्टूबर को आपस में भिड़ेंगी। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच 8 अक्टूबर को होगा।