पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पाकिस्तान ने मेजबानों पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। इस सीरीज का दूसरा मैच गाले में रविवार (24 जुलाई) से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले मेहमानों और मेजबानों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी घुटने पर लगी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, वहीं इससे पहले श्रीलंकाई स्पिनर महीश थीक्षना की भी चोटिल होने की खबरे सामने आई थी।
शाहीन अफरीदी को पहले टेस्ट के चौथे दिन घुटने पर चोट लगी थी, जिसके बाद वह थोड़े मुश्किलों में दिखे और श्रीलंका के खिलाफ दूसरी इनिंग में सिर्फ 7 ओवर से डिलीवर कर सके। चोटिल होने के बाद अब अफरीदी श्रीलंका में ही टीम के साथ मौजूद हैं और वहीं पर रिहैबिलिटेशन भी कर रहे हैं।
पहले टेस्ट में मचाया था तहलका: शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होने से पहले 4 विकेट चटकाए थे। शाहीन ने दिमुथ करुणारत्ने(01), धनंजया डी सिल्वा(14). निरोशन डिकवेला(04), और महीश थीक्षना(38) को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था।