पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी बल्कि अपने फैशन स्टाइल की वजह से भी चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार जिस वजह से वो लाइमलाइट में आए हैं, वो वजह काफी दिलचस्प है। सोशल मीडिया पर शाहीन का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो आईपीएल में खेलने को लेकर अपना जवाब देते हुए दिख रहे हैं।
शाहीन शाह अफरीदी से जब पूछा गया कि क्या वो कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? तो उन्होंने काफी चालाकी से इसका जवाब दिया और एकतरह से जवाब देने से बचते दिखे। गौरतलब है कि आईपीएल 2008 के बाद से ही दुनिया की सबसे बड़ी लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शामिल होना बैन हो गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जर्नलिस्ट अफरीदी से पूछता है कि क्या वो कभी भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे? तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, 'किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़े गर्व की बात होती है कि वो अपने देश के लिए खेले। इसलिए मेरी प्राथमिकता हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलने की है। अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और फिलहाल मेरे लिए पाकिस्तान सुपर लीग ही काफी है।'