पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी 1 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। ट्विटर पर अफरीदी ने फैंस को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। हालांकि, शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में अपनी उम्र को लेकर दावा किया है कि वह आज 44 साल के हो गए हैं। क्रिकेटर के इस ट्वीट के बाद उनकी उम्र को लेकर नए विवाद ने जन्म ले लिया है।
कई वेबसाइटों में कहा गया है कि शाहिद अफरीदी वर्तमान में 41 साल के हैं जिसके चलते फैंस काफी ज्यादा कंफ्यूज हो गए हैं। फैंस के लिए अफरीदी की वास्तविक उम्र का अनुमान लगाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। वहीं शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में अपनी डेट ऑफ बर्थ को लेकर अलग खुलासा किया था।
2019 में जारी अपनी पुस्तक 'गेम चेंजर' में शाहिद अफरीदी ने कहा था कि उनका जन्म 1975 में हुआ था, न कि 1980 जैसा कि पहले माना जाता था। इसका मतलब है कि शाहिद अफरीदी को अब 46 साला का होना चाहिए, न कि 44 जैसा कि उनका ट्वीट बताता है। शाहिद अफरीदी के जन्मदिन के मौके पर कुछ इस तरह से आ रहे हैं ट्वीट-
Happy birthday to Shahid Afridi. We have his age @ESPNcricinfo as 41, his autobiography says 46, and now we have 44! https://t.co/azhagfWkSX
— Danyal Rasool (@Danny61000) February 28, 2021
Happy birthday Shahid Afridi sir
— Absolute fake Daniel Alexander (@mrcool0283) March 1, 2021
But he is saying his age is 44 but in Wikipedia still 41
Wonder which is true #ShahidAfridi
How can you be sure it's his birthday when he himself isn't
— Santani (@Santani47445717) March 1, 2021