शाहिद अफरीदी ने विलावल भट्टी को बैट चलाकर बीच मैदान पर गिराया
पाकिस्तान सुपर लीग में क्रिकेट की खूमारी खासकर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन पीएसएल में लगातार दो ऐसी घटना घटी है जिससे क्रिकेट के जैंटलमैन गेम पर दाग लग गया है। एक तरफ जहां पीएसएल
पाकिस्तान सुपर लीग में क्रिकेट की खूमारी खासकर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन पीएसएल में लगातार दो ऐसी घटना घटी है जिससे क्रिकेट के जैंटलमैन गेम पर दाग लग गया है।
एक तरफ जहां पीएसएल में 14 फऱवरी को खेले गए मैच में पेशावर जाल्मी के गेंदबाज वहाब रियाज औऱ क्वेटा ग्लेडियटर्स के बल्लेबाज अहमद शहजाद की आपस में झड़प हो गई थी तो वहीं पीएसएल के 19वें मैच में करांची किंग्स के कप्तान विलावल भट्टी और पेशावर जाल्मी के कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच भी मैच के बीच भी कुछ ऐसा ही में वाक्या घटा।
Trending
उस मैच के दौरान हुआ यू कि शाहिद अफरीदी 5 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं गेंदबाज विलावल भट्टी की एक गेंद पर बल्लेबाजी करने के दौरान रन लेने के प्रयास में गेंदबाज विलावल भट्टी अफरीदी के रास्ते में आ गए जिससे अफरीदी ने उनको अपने रास्ते से हटाने के लिए अपना बेैट चला दिया।
ऐसा करते हुए विलावल भट्टी अपना पीठ पकड़कर वहीं गिर पड़े। जब अफरीदी को अहसास हुआ कि उनसे गलती हो गई है तो इसके तुरंत बाद अफरीदी ने विलावल भट्टी से माफी मांग ली और ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गलती से मेरा बैट उनके शरीर पर लग गया है। हालांकि उस गेंद पर अफरीदी लबीडब्लू आउट हो गए थे। अफरीरीद 5 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंचे थे।
वीडियो यहां देखें