रविवार (30 अक्तूबर) को खेले गए टी20 विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस जीत के बावजूद पाकिस्तान के लिए उनके कप्तान बाबर आजम का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। बाबर इस मैच में भी फ्लॉप रहे और पांच गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए।
बाबर के फ्लॉप शो के बीच उन्हें पाकिस्तान के प्रशंसकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला है। दिलचस्प बात ये है कि कुछ महीने पहले, जब भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक बुरे दौर से गुजर रहे थे तो बाबर ने विराट के समर्थन में एक ट्वीट किया था। पाकिस्तान के कप्तान ने लिखा था, “ये समय भी बीत जाएगा। मजबूत रहें।” बाबर के इस ट्वीट को लेकर उनकी जितनी तारीफ हुई उतनी ही उनके इस ट्वीट को लेकर मीम्स की बारिश भी हुई।
अब टी 20 विश्व कप में बाबर एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं और तभी भारत के स्पिनर अमित मिश्रा ने भी बाबर आज़म के लिए कुछ वैसा ही ट्वीट किया लेकिन पाकिस्तान के समा टीवी के एंकर और शाहिद अफरीदी ने अमित मिश्रा का मज़ाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले तो इस एंकर ने मिश्रा के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बाबर ने बड़ा दिल दिखाया था लेकिन अमित मिश्रा नाम का एक खिलाड़ी इसका मजाक उड़ा रहा है।'