पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर ही अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में भी शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा ही बयान दिया है जो शायद भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के फैंस को पसंद ना आए। दरअसल इस बार अफरीदी ने विराट कोहली को निशाने पर लेते हुए उनके एटीट्यूड पर सवाल किया है।
पाकिस्तान के एक चैनल से बातचीत करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, 'क्रिकेट में सबसे ज्यादा एटीट्यूड मेटर करता है। मैं इसी के बारे में ज्यादा बात करता हूं। क्या आपका एटीट्यूड क्रिकेट के प्रति है या नही? विराट अपने करियर की शुरूआत में वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज़ बनना चाहते थे, लेकिन क्या वो अभी भी उसी मोटिवेशन के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं? यह एक बड़ा सवाल है।'
शाहिद अफरीदी ने दिग्गज बल्लेबाज़ के एटीट्यूड पर सवाल करते हुए आगे कहा, 'विराट कोहली के पास क्लास है, लेकिन क्या वो एक बार फिर नंबर 1 बल्लेबाज़ बनना चाहते हैं? या फिर उन्हें लगता है कि उन्होंने अपनी लाइफ में सब कुछ प्राप्त कर लिया है। अब वो रिलेक्स है और सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं? ये सब एटीट्यूड के ऊपर निर्भर हैं।'
