Advertisement

रोहित के PAK के साथ सीरीज खेलने के बयान पर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- पड़ोसियों से रिश्ता जितना बेहतर हो...

शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा की भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होनी चाहिए वाले बयान की तारीफ की है।

Advertisement
रोहित के PAK के साथ सीरीज खेलने के बयान पर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- पड़ोसियों से रिश्ता जितना बे
रोहित के PAK के साथ सीरीज खेलने के बयान पर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- पड़ोसियों से रिश्ता जितना बे (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 20, 2024 • 06:45 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलने की इच्छा जाहिर की है। अब उनका ये बयान पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को अच्छा लगा है। उन्होंने टेस्ट सीरीज के विचार पर रोहित के खुलेपन का जवाब देते हुए इसे "बहुत अच्छा जवाब" बताया और कहा कि ऐसे मैच वास्तव में होने चाहिए। पड़ोसियो से रिश्ता जितना बेहतर हो उतना अच्छा है।भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2007 में हुई थी, तब से दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में भिड़ती हुई नजर आती है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 20, 2024 • 06:45 PM

अफरीदी ने कहा कि, "बिल्कुल बहुत अच्छा जवाब है, होना भी यही चाहिए। वह भारत के एम्बेसडर भी हैं। हमने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान और भारत के रिश्ते में खेल-खासकर क्रिकेट ने अहम भूमिका निभाई है। हम भारत जाते थे और वहां क्रिकेट खेलते थे। ये चीजें रिश्ते बनाती हैं....पड़ोसी है पड़ोसियो का हक होता रिश्ता जितना बेहतर हो उतना अच्छा है।"

Trending

क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर सवाल किया गया इस पर हिटमैन ने कहा कि, "मेरा पूरा मानना ​​है कि अगर हम विदेशों में खेलते हैं तो वे एक अच्छी टीम, शानदार गेंदबाजी लाइन-अप, अच्छा कॉम्पिटिशन होगा। आखिरी टेस्ट 2007-08 में खेला गया था।  (पाकिस्तान के खिलाफ खेलना) हां, मुझे अच्छा लगेगा, यह दोनों पक्षों के बीच एक शानदार मुकाबला होगा। हम उन्हें आईसीसी ट्रॉफियों में खेलते हैं, मैं प्योर क्रिकेट देख रहा हूं, शानदार प्रतियोगिता, तो क्यों नहीं?"

Also Read: Live Score

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात की जाए तो वो घर पर न्यूज़ीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे है। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। सीरीज का दूसरा मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत से कुछ समय पहले बाबर आजम  सीमित ओवरों की क्रिकेट का कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा की बात करें तो वो इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस को रिप्रेजेंट कर रहे है। मुंबई अब लीग में अपना अगला मैच 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। 

Advertisement

Advertisement