पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीज़न अपने आखिरी पड़ाव पर है और अब फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स का सामना मुल्तान सुल्तांस के साथ होना है।पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी इस दौरान कुछ मैचों में खेलते दिखे थे लेकिन अब वो क्रिकेट पंडित की भूमिका में दिख रहे हैं।
एक पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत के दौरान जब उनसे उनके दामाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक खुलासा करते हुए कहा, 'ये जितने भी फास्ट बॉलर होते हैं ना इन्हें बैटिंग बहुत पसंद होती है। चाहे वो वकार यूनिस हों या शोएब अख्तर हों, इन सभी को बैटिंग करने का बहुत शौंक था। शाहीन को भी बैटिंग करने का बहुत शौंक है।'
आगे बोलते हुए लाला ने कहा, 'अच्छी बात है बैटिंग का शौंक होना चाहिए। ये उस लड़के के लिए एक सबक भी था, ये सबक उस बच्चे के लिए भी सबक था जिसने छक्के खाए थे। उसने उससे पहले दो इतनी अच्छी यॉर्कर्स डाली थी आप अपना प्लान क्यों बदल रहे हो।'