पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ इस समय बिग बैश लीग में खेल रहे हैं जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। हारिस के बीबीएल में खेलने के फैसले से ज्यादातर पाकिस्तानी फैंस नाखुश हैं और अब पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी हारिस को फटकार लगाते हुए कहा है कि रऊफ को बिग बैश लीग (बीबीएल) के बजाय ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए था।
रऊफ ने अपने कार्यभार को नियंत्रित करने और अपनी बॉडी को फिट रखने की इच्छा का हवाला देते हुए, रऊफ ने टीम की घोषणा से पहले सीरीज से नाम वापस ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए चार मैच खेले। रऊफ की गति को देखते हुए, अफरीदी का मानना है कि अगर वो होते तो पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करते।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से अफरीदी ने एमसीजी में मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हारिस रऊफ को (बीबीएल) के बजाय इस टीम का हिस्सा होना चाहिए। इन परिस्थितियों में, जिस तरह की गति उसके पास है, वो अच्छा प्रदर्शन करेगा और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया द्वारा तैयार की गई पिचों का आनंद उठाएगा।"