LLC 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 सीज़न में इंडिया महाराजा की टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी है। शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस (Asia Lions) ने एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया महाराजा (India Maharajas) को 85 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। अब 20 मार्च यानि आज होने वाले फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस की टीमें आपस में भिड़ेंगी।
हालांकि, इस फाइनल से पहले एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी का एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडिया महाराजा के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के नेशनल फ्लैग (तिरंगे) के साथ कुछ ऐसा किया जिसके चलते दुनिया दो गुटों में बंट गई है और अफरीदी लाइमलाइट में आ गए हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाहिद अफरीदी एक भारतीय फैन को तिरंगे पर ऑटोग्राफ देते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में अफरीदी तिरंगे को अपने हाथों में लेते हैं और अपनी जांघ पर रखकर उस तिरंगे पर साइन करके फैन को तिरंगा वापस दे देते हैं। इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग शाहिद अफरीदी की तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस अच्छे जेस्चर में भी खामियां बताकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।