आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 147 रन बनाए हैं और अब पाकिस्तान को मैच जीतने और जीत की हैट्रिक पूरी करने के लिए 148 रनों की दरकार है। इस मैच में एक बार फिर से पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी का जलवा देखने को मिला।
हालांकि, ये मैच शाहीन के लिए और भी खास बन गया क्योंकि उनकी बॉलिंग देखने के लिए उनके होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी भी स्टेडियम में पहुंचे हुए थे। जब शाहीन बॉलिंग कर रहे थे तभी स्क्रीन पर शाहिद अफरीदी दिखाई दिए और इसके बाद कैमरामैन ने कुछ सेकेंड के लिए फोकस लाला पर ही बनाए रखा।
शाहिद अफरीदी ने अपना एक हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया। इस घटना का वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं, अगर इस मैच में शाहीन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट लिया।