Shahrukh khan asked KKR opener to score 158 runs as Mcculam did for KKR in hindi (SRK with KKR Players)
बॉलीवुड के मेगास्टार व कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान अपने हाजिरजवाबी व हंसी मजाक के लिए दुनियां भर में बहुत चर्चित है।
20 अक्टूबर(मंगलवार) को ऐसा ही कुछ देखने कप मिला जब शाहरुख ने फेसबुक लाइव में केकेआर के कुछ अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम का 'Fan Anthem' लांच किया।
इस दौरान वर्तमान में केकेआर के लिए ओपनिंग कर रहे राहुल त्रिपाठी भी मौजूद थे जो खुद को किंग खान का बहुत बड़ा फैन मानते है। राहुल ने इस दौरान साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम द्वारा खेली गई 158 रनों की धमाकेदार पारी को याद किया।