आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनों का स्कोर बनाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने लगातार दूसरी जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में केकेआर का टॉप ऑर्डर तो एक बार फिर बिखर गया लेकिन इस बार शार्दुल ठाकुर इस टीम के संकटमोचक बनकर आए और आरसीबी को अपने तूफान में उड़ा ले गए।
शार्दुल ने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में केकेआर को सपोर्ट करने के लिए मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी पहुंचे और स्टेडियम में उन्हें देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस दौरान शाहरुख अपनी फिल्म पठान के गाने पर नाचते हुए भी दिखे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शाहरुख झूमे जो पठान गाने पर थिरक रहे हैं और उनके फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं, शाहरुख की मौजूदगी में केकेआर भी अलग अंदाज़ में खेलते हुए दिखी। इस मैच में केकेआर का टॉप ऑर्डर बेशक फ्लॉप रहा लेकिन निचले क्रम में आकर रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की और केकेआर को उस स्कोर तक पहुंचा दिया जहां तक पहुंचने का शायद ही उन्होंने सोचा होगा।
Eden Gardens posing with the happiness of "JHOOME JO PATHAAN " #KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR pic.twitter.com/XrNoRVUYFO
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 6, 2023