सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। हालांकि, ये जीत किसी चमत्कार से कम नहीं रही क्योंकि तमिलनाडु को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और तभी शाहरुख खान ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
तमिलनाडु को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी और कर्नाटक की उम्मीदें बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ प्रतीक जैन पर टिकी हुई थी। उन्होंने पांच गेंदों तक शाहरुख खान और आर साईं किशोर को शांत रखा लेकिन आखिरी गेंद पर जब पांच रन की दरकार थी तब वो गलती कर बैठे।
जैन ने आखिरी गेंद यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए और शाहरुख खान ने गेंद को फ्लिक करते हुए 6 रन के लिए भेज दिया। इस छक्के के साथ कर्नाटक का ट्रॉफी जीतने का ख्वाब भी चकनाचूर हो गया। वहीं, तमिलनाडु ने लगातार दूसरी बार ये ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
Shahrukh Khan you beauteeeeA perfect last ball thriller finish to retain the #SyedMushtaqAliTrophy . Just something with these #yellove jerseys. 1st @ChennaiIPL then, @cricketcomau now, @TNCACricket pic.twitter.com/S9vpJ5Uevn
— Shankar Krishna (@shankykohli18) November 22, 2021