Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs WI: शाई होप ने रचा इतिहास, तोड़ा महान विवियन रिचर्ड्स का 35 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड !

22 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। पिछले दो मैचों मेहमान टीम

Advertisement
Shai Hope 3000 ODI runs
Shai Hope 3000 ODI runs (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 22, 2019 • 03:54 PM

22 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। पिछले दो मैचों मेहमान टीम के लिए 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले होप इस मैच में अर्धशतक चूक गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 22, 2019 • 03:54 PM

लेकिन अपनी इस पारी के दौरान होप एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। होप ने 67 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में होप ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ा। आजम ने 3000 वनडे रन पूरे करने के लिए 68 पारियां खेली थी। 

Trending

वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। अमला ने सिर्फ 57 पारियों में ये कमाल किया था। 

इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ा। विव रिचर्ड्स ने साल 1984 में अपनी 69वीं पारी में 3000 वनडे रन पूरे किए थे। 

Advertisement

Advertisement