शाई होप ने रचा इतिहास,SL के खिलाफ शतक ठोककर एक साथ तोड़ा कई महान क्रिकेटरों का रिकॉर्ड
22 फरवरी,नई दिल्ली। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में मेहमान टीम वेस्टइंडीज को श्रीलंका के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर
22 फरवरी,नई दिल्ली। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में मेहमान टीम वेस्टइंडीज को श्रीलंका के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 115 रन बनाए। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने एशिया में अपने 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिए।
Trending
इसके साथ ही होप एशिया में सबसे तेज 1000 वनडे रन मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 15 पारियां खेली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के नाम था। आजम ने इसके लिए 17 पारियां खेली थी।
इस मामले में होप ने दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ दिया।
Fewest innings to 1000 ODI runs in Asia
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 22, 2020
15 SHAI HOPE
17 Babar Azam
18 Gary Kirsten
19 Zaheer Abbas/ Graham Gooch/ Yasir Hameed
20 Gordon Greenidge/ Inzamam/ Shikhar Dhawan#SLvWI