वेस्टइंडीज ने बुधवार (28 अगस्त) को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए जीत के हीरो रहे ओपनर शाई होप, जिन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान होप ने 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। हालांकि, होप के छक्कों से ज्यादा उनके चौके ने फैंस को दीवाना बनाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक ऐसा कवर ड्राइव खेला जिसने प्रशंसकों को विराट कोहली की याद दिला दी। प्रोटियाज गेंदबाज बार्टमैन ने ऑफ के बाहर फुल लेंथ की गेंद फेंकी। होप ने इस गेंद पर शानदार कवर-ड्राइव खेलकर गैप को बेहतरीन तरीके से भेद दिया और उन्हें चार रन मिल गए।
भारत के महान खिलाड़ी विराट कोहली अपने कवर-ड्राइव के लिए मशहूर हैं और होप के इस शानदार शॉट ने सभी को उनकी याद दिला दी। उनके इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Hold the pose....rate this cover drive from Shai Hope! #WIvSA #T20Fest pic.twitter.com/R2YwlWwh2s
— Windies Cricket (@windiescricket) August 27, 2024