Shai Hope Catch: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन रविवार, 13 जुलाई को वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर शाई होप (Shai Hope) ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का एक हाथ से बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर शाई होप के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, शाई का ये कैच ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 32वें ओवर में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर गन गेंदबाज़ शमर जोसेफ करने आए थे जिन्होंने राउंड द स्टंप्स से तीसरी गेंद डालते हुए उस्मान ख्वाजा को फंसाया।
शमर जोसेफ की ये बॉल ऑस्ट्रेलियाई बैटर के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए सीधा विकेट के पीछे गई थी जहां शाई होप ने बेहद ही चुस्ती दिखाते हुए अपनी बाईं और डाइव करके एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। आप शाई होप के इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हो जिसे खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है।
Shai Hope with a STUNNER of a catch!#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/1yh0Q8bV9Q
— Windies Cricket (@windiescricket) July 12, 2025