Shakib Al Hasan became the highest wicket-taker in T20Is, he went past Lasith Malinga (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऐसी उलटफेर को देखकर ये सुनिश्चित हो गया है कि आगे के टूर्नामेंट में और मजा आने वाला है।
इस मैच में बांग्लादेश की टीम भले ही मैच हार गई हो लेकिन टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाबिक अल हसन ने अपने नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाए।
शाकिब स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में दूसरा विकेट चटकाते ही अपने नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पछाड़ते हुए मेन्स टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।