Shakib Al Hasan ने T20 क्रिकेट में बना डाला महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: CPL Via Getty Images)
Most T20 Wickets: एंटीगुआ और बारबूडा फाल्कन्स के लिए खेल रहे बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने रविवार (24 अगस्त) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
शाकिब ने 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह बांग्लादेश के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। शाकिब ने 448वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया।
इससे पहले राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने ही टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा किया था।