शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की दो मैचों की टेस्ट सीरीज को मिस करने के लिए तैयार हैं। यह सीरीज अप्रैल में आईपीएल के वक्त खेली जाएगी ऐसे में शाकिब ने फैसला किया है कि वह आईपीएल के हर मैच को खेलने के लिए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) में क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान ने इस बात की पुष्टि की है। अकरम खान ने कहा, ' शाकिब ने बोर्ड को एक पत्र भेजा है, जिसमें आईपीएल में खेलने की अनुमति मांगी गई है। शाकिब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलना चाहते हैं क्योंकि वह आईपीएल में हिस्सा लेना चाहते हैं।'
अकरम खान ने आगे कहा, ' हमनें उन्हें अनुमति दे दी है क्योंकि जो व्यक्ति खेलने के लिए इच्छुक नहीं है उसपर दबाव बनाने का कोई फायदा नहीं है। शाकिब हालांकि, टेस्ट से पहले तीन-एकदिवसीय मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं बशर्ते वह अपनी फिटनेस साबित करें।'