बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर से खेला जाएगा और इसके लिए बांग्लादेशी टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टीम में शामिल किया गया है जिनका ये करियर का आखिरी टेस्ट होगा।
भारत के खिलाफ हल ही में खेली गयी दो मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति से पहले शाकिब ने ऐलान किया था कि अक्टूबर में मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे और अगर वर्तमान परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश में वह नहीं खेल पाए तो ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।
ऐसी कई अफवाहें थीं कि शाकिब अल हसन, जिनके खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई थी, उनको बांग्लादेश में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी पर कई सवाल खड़े हो गए। हालांकि अब सब सुलझ गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट शाकिब का आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।