Shamar Joseph Clean Bowled Shahadat Hossain: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के अंत तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं और इसके साथ ही बांग्लादेश की कुल बढ़त 211 रन की हो गई है।
इस मैच की पहली पारी के बाद वेस्टइंडीज की टीम टॉप पर थी लेकिन बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन के चलते वेस्टइंडीज इस मैच में पिछड़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि, अभी तक इस टेस्ट में वेस्टइंडीज के युवा तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ ने अपने प्रदर्शन से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहली पारी में 3 विकेट लेने ेके बाद वो दूसरी पारी में भी दो विकेट ले चुके हैं।
इस बीच उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में एक ऐसी गेंद डाली जिस पर दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज़ भी आउट हो जाता। जोसेफ की इस गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ शहादत हुसैन को कुछ भी पता नहीं चला और वो क्लीन बोल्ड हो गए। 39वें ओवर की चौथी गेंद पर जोसेफ ने एक तेज लेंथ की गेंद फेंकी जो पिचिंग के बाद सीधी रही और शहादत हुसैन के बल्ले को मिस करती हुई स्टंप्स पर जा लगी।टेस्ट के दूसरे दिन शहादत हुसैन दीपू 89 गेंदें खेलने के बाद भी 22 रन ही बना पाए। इसके बाद वो दूसरी पारी में भी 28 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने।
You miss, Shamar Joseph hits! #WIvBANonFanCode pic.twitter.com/LySTorlLkt
— FanCode (@FanCode) December 2, 2024