किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार रात को खेले गए मैच में सुपर ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनके प्लान पर भरोसा किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में शमी ने मुंबई को सुपर ओवर में छह रन नहीं बनाने दिए और पांच रन देकर सुपर ओवर भी टाई करा दिया जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला।
मैच के बाद राहुल ने कहा, "आप कभी भी सुपर ओवर के लिए तैयारी नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि कोई भी टीम नहीं कर सकती। मैंने यह सीखा है कि आपको अपने गेंदबाज की भावनाओं पर विश्वास करना होता है।"
उन्होंने कहा, "मैं एक बल्लेबाज की तरह सोचता हूं, इसलिए यह जरूरी है कि मैं उन्हें वो करने दूं जो वह चाह रहे हैं। शमी स्पष्ट थे कि उन्हें छह की छह गेंदें यॉर्कर फेंकनी हैं। वह शानदार गेंदबाज हैं और हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। यह जरूरी है कि सीनियर खिलाड़ी सामने आएं और जिम्मेदारी लें और यही हो रहा है।"