Shan Masood and Shadab Khan (Twitter)
मैनचेस्टर, 6 अगस्त | सलामी बल्लेबाज शान मसूद (156) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से पाकिस्तान ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मसूद ने 319 गेंदों में 18 चौकों औऱ 2 छ्ककों की मदद से 156 रन की पारी खेली। मसूद के करियर का यह चौथा शतक है। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौंवे विकेट के लिए अब तक 21 रना जोड़े जा चुके हैं।
इससे पहले, पाकिस्तान ने लंच के बाद पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया। मसूद ने 77 और शादाब खान ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया। मसूद ने संभलकर खेलते अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा किया।