Australia vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया। मसूद ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। इस मैच की पहली पारी में भी मसूद ने शानदार 54 रन बनाए थे।
मसूद पाकिस्तान के तीसरे कप्तान बने हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। सबसे पहले हनीफ मोहम्मद ने यह कारनामा किया था, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट मैच में 104 औऱ 93 रन की पारी खेली थी। उसके बाद 1983 में इमरान खान ने 83 औऱ नाबाद 72 रन की पारी।
Pakistani captains scoring 50+ in both innings of a Test match in Australia:
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 29, 2023
Hanif Mohammad in 1964 (104 & 93)
Imran Khan in 1983 (83 & 72*)
Shan Masood in 2023 (54 and 50* - still batting)#AUSvPAK pic.twitter.com/FCH6sTOsv8
इसके अलावा 2014 के बाद पहली बार किसी खिलाड़ी ने मेलबर्न में टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया है। इससे पहले विराट कोहली ने यह कारनामा किया था।
Shan Masood the first visiting batter to make two fifties in an MCG Test since Virat Kohli in 2014https://t.co/fcuLD05qa3#AUSvPAK
— Andrew McGlashan (@andymcg_cricket) December 29, 2023