WATCH: अंपायर और रिजवान को नहीं चला कुछ भी पता, लेकिन शान मसूद के DRS ने दिला दिया पाकिस्तान को विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी इंग्लिश ओपनर्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और जब ऐसा लग रहा था कि ये दोनों ओपनर्स मैच को पाकिस्तान से दूर ले जाएंगे तभी शान मसूद के डीआरएस ने माहौल बदल दिया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 366 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लिश टीम के ओपनर्स ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी एक बार फिर से मैच को पाकिस्तान से दूर ले जाती हुई दिख रही थी लेकिन तभी कप्तान शान मसूद के डीआरएस ने पाकिस्तान की मैच में वापसी करवा दी।
दरअसल, हुआ ये कि नोमान अली की गेंद पर ड्राइव खेलने के चक्कर में क्रॉली गेंद को मिस कर गए और गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से गई। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी अपील करते दिखे लेकिन अंपायर के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। इसके बाद कप्तान शान मसूद काफी कन्विंस नजर आए और वो गेंदबाज और रिजवान से डीआरएस के बारे में पूछते नजर आए।
Trending
रिजवान अभी भी ये कहते नजर आए कि उन्हें नहीं पता कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं। जबकि शान मसूद ने रिजवान को नजरअंदाज करते हुए डीआरएस ले लिया। इसके बाद टीवी रिप्ले में जब देखा गया तो अल्ट्राएज में साफ देखा जा सकता था कि क्रॉली के बल्ले का महीन सा किनारा लगा था और वो आउट थे। थर्ड अंपायर के आउट देते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी क्योंकि ये कमाल का डीआरएस साबित हुआ।
Brilliant use of the review to get Pakistan their first breakthrough!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 16, 2024
Crawley is removed by Noman #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/F5jCycjj5x
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर मसूद इस मौके पर रिजवान की मानकर डीआरएस ना लेते तो पाकिस्तान को पहले विकेट के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ता। अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की पहली पारी में 366 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने भी अच्छी शुरुआत की है और ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। अगर पाकिस्तान ने जल्दी इंग्लिश टीम को ऑलआउट नहीं किया तो ये टेस्ट भी पाकिस्तान के हाथ से निकल सकता है।