रविंद्र जडेजा को चलती बस से गया था उतारा, पैदल जाना पड़ा था होटल
आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा CSK की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रविंद्र जडेजा ने अपने करियर की शुरुआत शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम से की थी।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आईपीएल 2022 से ठीक पहले चैन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। रविंद्र जडेजा का आईपीएल का सफर शानदार रहा है। शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में एक लंबा सफर तय किया है जिसकी छाप उनके खेल में भी देखने को मिलती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे रविंद्र जडेजा से जुड़ा हुआ एक पुराना किस्सा जब वो राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेला करते थे।
आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के खिलाड़ी कामरान अकमल भी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उन्होंने ही ये किस्सा शेयर किया था। कामरान अकमल ने बताया, 'शेन वॉर्न मैदान पर पहुंचे उनके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के साथी खिलाड़ी भी मैदान पर प्रेक्टिस के लिए पहुंचे। लेकिन, रविंद्र जडेजा और युसुफ पठान वक्त पर प्रेक्टिस के लिए नहीं पहुंचे वो थोड़ा लेट हो गए थे।'
Trending
कामरान अकमल ने बताया, 'शेन वॉर्न ने उस वक्त तो इन दोनों खिलाड़ियों से कुछ नहीं कहा और प्रेक्टिस जारी रखी। लेकिन, प्रैक्टिस के बाद मजेदार घटना घटी। जब सभी खिलाड़ी बस में बैठकर वापस होटल के लिए जा रहे थे तब होटल में पहुंचने से कुछ देर पहले शेन वॉर्न ने रविंद्र जडेजा और युसुफ पठान से कहा अब आप दोनों बस से उतर जाएं और पैदल होटल पहुंचे।'
इसके बाद रविंद्र जडेजा और युसुफ पठान को चलती बस से उतरना पड़ा था और पैदल होटल जाना पड़ा था। शेन वॉर्न द्वारा सजा देने का ये नायाब तरीका था। बता दें कि शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहला आईपीएल का खिताब जीता था। शेन वॉर्न रविंद्र जडेजा को काफी पसंद करते थे और प्यार से उन्हें रॉकस्टार कहते थे।
यह भी पढ़ें: क्या रविंद्र जडेजा को CSK ने बनाया है टॉस वाला कैप्टन? समझें पूरा गणित