World Cup 2023: किसे होना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट? वॉटसन से लेकर मोर्गन तक ने कहा - 'रोहित शर्मा'
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने काफी धामकेदार बल्लेबाजी की है ऐसे में कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट होना चाहिए।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में इंडियन टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया है। हिटमैन का प्रदर्शन भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहद गज़ब का रहा और उन्होंने टीम को सामने से लीड किया। यही वजह अब कई दिग्गज क्रिकेटरों ने वर्ल्ड कप फाइनल होने से पहले ही हिटमैन को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बता दिया है।
जी हां, शेन वॉटसन से लेकर इयोन मोर्गन तक ने रोहित शर्मा को इस वर्ल्ड कप का बेस्ट प्लेयर कहा है। हिटमैन की तारीफ करने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी है। शेन वॉटसन, नारिस हुसैन, मैथ्यू हेडन, इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक तो रोहित को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी मान चुके हैं।
Trending
Legends like Watson , Naser hussain , Matthew hayden , Dinesh Kartik have already selected Rohit Sharma for POTT.
— (@RofiedAyush) November 18, 2023
every real Cricket fan will vote for selfless Leader Rohit .pic.twitter.com/GBl31sFcAH
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने आईसीसी के इस मेगा इवेंट में इंडियन टीम को सिर्फ लीड ही नहीं किया, बल्कि टीम के लिए एक उदाहरण भी पेश किया। रोहित ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सेल्फलेस क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम के लिए पहले ओवर से बड़े शॉट्स खेलकर रन बनाए है ताकि वह विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बना सके और उनके बाद बल्लेबाजी करने आने वाले खिलाड़ी अपना समय लेकर पारी आगे बढ़ा सके।
Also Read: Live Score
हिटमैन फाइनल मैच से पहले 10 मैचों में 55 की औसत और 124.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 550 रन ठोक चुके हैं। रोहित के बैट से इस दौरान एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। सबसे खास बात उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 62 चौके और 28 छक्के लगाए हैं जो कि उनके सेल्फलेस क्रिकेट की गवाही देता है। आपको बता दें कि रोहित की यह अप्रोच टीम में पॉजिटिव माहौल बना रही है जिसके दम पर ही इंडियन टीम ने सेमीफाइनल समेत 10 के 10 मुकाबले जीते हैं। हिटमैन फाइनल में भी ऐसा ही करना चाहेंगे ताकि इंडियन टीम एक बार फिर विश्व विजेता बन सके।