Shane Watson teaches WWE legend John Cena cricket ()
29 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश की शुरुआत 19 दिसंबर से होगी। लेकिन सिडनी थंडर्स के कप्तान शेन वॉटसन अभी से टीम से जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए और वह भी WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ। वह सीना को क्रिकेट खेलना सिखा रहे थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन सीना अपनी आने वाली एनिमेटेड फीचर फिल्ड “फर्डीनेंड” के प्रमोशन के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सिडनी थंडर्स की जर्सी पहनकर वॉटसन के साथ क्रिकेट खेला।

