1 ओवर में 11 गेंद, शार्दुल ठाकुर ने बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड,IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने (Image Source: AFP)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Sharul Thakur) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 52 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। शार्दुल ने अंजिक्य रहाणे औऱ आंद्रे रसेल का अहम विकेट हासिल किया।
इस मुकाबले के दौरान शार्दुल ने बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। शार्दुल कोलकाता नाइट राइडर्स के चेज के दौरान 13वां ओवर करने आए शार्दुल ने पहली पांच गेंद वाइड डाली। आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने एक ओवर में लगातार पांच वाइड गेंद डाली है।
बता दें कि इससे पहले जसप्रीत बुमराह (2015), प्रवीण कुमार (2017), मोहम्मद सिराज (2023), खलील अहमद (2024) ने एक आईपीएल ओवर में लगातार चार वाइड गेंद डाली थी।