Advertisement

1 ओवर में 11 गेंद, शार्दुल ठाकुर ने बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड,IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Sharul Thakur) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे...

Advertisement
1 ओवर में 11 गेंद, शार्दुल ठाकुर ने बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड,IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
1 ओवर में 11 गेंद, शार्दुल ठाकुर ने बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड,IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 09, 2025 • 01:16 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Sharul Thakur) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 52 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। शार्दुल ने अंजिक्य रहाणे औऱ आंद्रे रसेल का अहम विकेट हासिल किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 09, 2025 • 01:16 PM

इस मुकाबले के दौरान शार्दुल ने बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। शार्दुल कोलकाता नाइट राइडर्स के चेज के दौरान 13वां ओवर करने आए शार्दुल ने पहली पांच गेंद वाइड डाली। आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने एक ओवर में लगातार पांच वाइड गेंद डाली है। 

Also Read

बता दें कि इससे पहले जसप्रीत बुमराह (2015), प्रवीण कुमार (2017), मोहम्मद सिराज (2023), खलील अहमद (2024) ने एक आईपीएल ओवर में लगातार चार वाइड गेंद डाली थी। 

शार्दुल ने अपने इस ओवर में कुल 11 गेंद डाली। यह आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से डाला गया सबसे बड़ा ओवर है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए तुषार देशपांडे ने 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ, वहीं आरसीबी के लिए खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ओवर में 11 गेंद डाली थी। 

मुकाबले में शार्दुल ने कुल 8 वाइड गेंद डाली, जो एक आईपीएल मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा डाली गई सबसे ज्यादा वाइड गेंद है। 

लखनऊ सुपर जांयट्स ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में कुल 15 वाइड गेंद डाली, जो एक आईपीएल पारी में किसी भी टीम द्वारा डाली गई सबसे ज्यादा वाइड गेंद हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता की टीमको 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 7 विकेट गवाकर 234 रन ही बना पाई। 

Advertisement

Advertisement