शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड की धरती पर जड़ा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक, वीरेंद्र सहवाग को भी छोड़ा पीछे
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने तूफानी अर्धशतक से इतिहास रच दिया। ठाकुर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में सात चौकों और तीन चौकों की मदद से 57
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने तूफानी अर्धशतक से इतिहास रच दिया। ठाकुर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में सात चौकों और तीन चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।
ठाकुर ने इस दौरान 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
Trending
भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम है। कपिल ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले गए टेस्ट में 30 गेंदों में अर्धशतक ठोका था।
Fastest Test fifty by Indians (in terms of balls faced where known)
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) September 2, 2021
30 Kapil Dev v Pakistan at Karachi, 1982
31 Shardul Thakur v England at The Oval, 2021
32 Virender Sehwag v England at Chennai, 2008#ENGvIND
इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक
इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड ठाकुर ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा। बॉथम ने 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
Shardul Thakur now has the fastest ever Test fifty in England (by balls).
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 2, 2021
31 - Shardul Thakur v ENG, today
32 - Ian Botham v NZ, 1986
33 - Clifford Roach v ENG, 1933
33 - Kapil Dev v ENG, 1982
33 - Harbhajan Singh v ENG, 2002
33 - Stuart Broad v WI, 2020#ENGvIND
शार्दुल के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं और भारत से अभी भी 138 रन पीछे है।