शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने तूफानी अर्धशतक से इतिहास रच दिया। ठाकुर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में सात चौकों और तीन चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।
ठाकुर ने इस दौरान 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम है। कपिल ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले गए टेस्ट में 30 गेंदों में अर्धशतक ठोका था।
Fastest Test fifty by Indians (in terms of balls faced where known)
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) September 2, 2021
30 Kapil Dev v Pakistan at Karachi, 1982
31 Shardul Thakur v England at The Oval, 2021
32 Virender Sehwag v England at Chennai, 2008#ENGvIND