भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार(17 जुलाई) यानि आज खेला जाना है, जिसके लिए मेहमान टीम एक बदलाव जरूर कर सकती है। इस सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को 100 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब इंडियन टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर रही होगी। अगर भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है तो ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा के सिर तलवार लटक सकती है और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत इंग्लैंड तीसरे वनडे मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा था, 'इंडियन टीम एक बदलाव कर सकती है। शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे में शामिल किया जा सकता है। जब शमी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करेगा तो टीम की टेल मजबूत नजर आएगी। रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या टीम के साथ हैं, ऐसे में शार्दुल छठे गेंदबाज़ी की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने बीते समय में क्रिकेट खेला है, वह शायद टीम में बदलाव करेगी।'
बता दें कि शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों से मैच जितवाने का दम रखते हैं। शार्दुल के पास बिग हिटिंग करने का दम हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम पिछले मुकाबले की कमियों पर विचार करे तो शार्दुल टीम को मजबूती दे सकतें है।