भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर काफी तेज दिमाग चलाते हैं। ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब धोनी ने अपनी चाल से मैच का रिजल्ट पूरी तरह बदल कर रख दिया। अब ऐसा ही एक किस्सा चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी साझा किया है। शार्दुल ने साल 2021 आईपीएल फाइनल को याद करते हुए थाला धोनी की उस चाल का खुलासा किया जिसके दम पर टीम ने एक ओर खिताब अपने नाम किया था।
सीएसके ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें शार्दुल आईपीएल 2021 की यादों को ताज़ा करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2021 के फाइनल मैच का एक किस्सा सुनाया। वह बोले, 'मुझे नहीं पता माही भाई के दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने ब्रावो को लॉग-ऑन पर भेज दिया था। वह उनसे पीछे जाने को कह रहे थे। माही भाई ने मुझसे कहा तुम कैसे गेंदबाज़ी करना चाहते हो। मैंने बोला, आप बताइए आप जो भी कहोगे मैं वो करने में कंफर्टेबल हूं।'
शार्दुल ने किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे मिड-ऑफ सर्कल में रखने को कहा और उसकी अगली गेंद पर वेंकटेश अय्यर आउट हो गया। थोड़ी देर बाद नितीश राणा भी आउट हुआ और अचानक ही हमें मोमेंटम मिल गया। हां, मैंने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन यह धोनी की महानता है। वह ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में भी सोचने के लिए वह तर्क और परिणाम लेकर आया।'