Advertisement

माही की 1 चाल ने जीता दिया था IPL 2021, शार्दुल ठाकुर ने याद किया किस्सा

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है। सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है।

Advertisement
Cricket Image for माही की 1 चाल ने जीता दिया था IPL 2021, शार्दुल ठाकुर ने याद किस्सा
Cricket Image for माही की 1 चाल ने जीता दिया था IPL 2021, शार्दुल ठाकुर ने याद किस्सा (MS Dhoni)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 01, 2022 • 12:59 PM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर काफी तेज दिमाग चलाते हैं। ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब धोनी ने अपनी चाल से मैच का रिजल्ट पूरी तरह बदल कर रख दिया। अब ऐसा ही एक किस्सा चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी साझा किया है। शार्दुल ने साल 2021 आईपीएल फाइनल को याद करते हुए थाला धोनी की उस चाल का खुलासा किया जिसके दम पर टीम ने एक ओर खिताब अपने नाम किया था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 01, 2022 • 12:59 PM

सीएसके ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें शार्दुल आईपीएल 2021 की यादों को ताज़ा करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2021 के फाइनल मैच का एक किस्सा सुनाया। वह बोले, 'मुझे नहीं पता माही भाई के दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने ब्रावो को लॉग-ऑन पर भेज दिया था। वह उनसे पीछे जाने को कह रहे थे। माही भाई ने मुझसे कहा तुम कैसे गेंदबाज़ी करना चाहते हो। मैंने बोला, आप बताइए आप जो भी कहोगे मैं वो करने में कंफर्टेबल हूं।'

Trending

शार्दुल ने किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे मिड-ऑफ सर्कल में रखने को कहा और उसकी अगली गेंद पर वेंकटेश अय्यर आउट हो गया। थोड़ी देर बाद नितीश राणा भी आउट हुआ और अचानक ही हमें मोमेंटम मिल गया। हां, मैंने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन यह धोनी की महानता है। वह ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में भी सोचने के लिए वह तर्क और परिणाम लेकर आया।'

बता दें कि आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डू प्लेसिस (86) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 192 रन बनाए थे। कोलकाता की टीम को खिताब अपने नाम करने के लिए 193 रन बनाने थे, लेकिन 91 रनों की बेहद ही शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद मैच के 11वें ओवर में केकेआर ने मोमेंटल खोया और फिर 20 ओवर में वह सिर्फ 165 रन ही बना सके। यह मैच सीएसके ने 27 रनों से जीता था।

Advertisement

Advertisement