14 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण भुवनेश्वर कुमार तीन मैचों की इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एख बयान जारी कर बताया कि “भुवनेश्वर ने बुधवार को मुंबई में खेले गए आखिरी टी-20 मैच के बाद कमर के दाईं तरफ दर्द की शिकायत की थी। हालांकि भुवी की चोट को लेकर पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है,लेकिन माना जा रहा है कि उनकी मासपेशियों में खिंचाव है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।
अब तक सिर्फ 5 वनडे मैच खेलने वाले शार्दुल ने अपना आखिरी वनडे मैच सितंबर 2018 में हॉंग-कॉंग के खिलाफ खेला था। इस फॉर्मेट में अब तक उनके खाते में 36.33 की औसत से 6 विकेट आए हैं।