मेगा ऑक्शन में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के साथ जुड़ना लगभग पक्का हो गया है। लखनऊ की टीम ने जब से इस सीजन की तैयारियां शुरू की है, तब से शार्दुल ठाकुर उनके साथ हैं और वह चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह टीम में जुड़ेगे।
हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार ठाकुर को इसकी जानकारी दे दी गई है। वह टीम के साथ विशाखापत्तनम जाएंगे, जहां लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन का अपना पहला मैच खेलना है।
मोहसिन चोटिल होने के चलते पिछले तीन महीनों से क्रिकेट से दूर थे और अब लखनऊ के नेट्स सेशन में गेंदबाजी के दौरान उनकी पिंडली में चोट आ गई है। बता दें कि लखनऊ की टीम चोटिल गेंदबाजों की समस्या से झूझ रह है।