Shardul Thakur का Essex से करार, काउंटी क्रिकेट में आजमाएंगे हाथ (Image Source: Google)
मुंबई को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले शार्दुल ठाकुर अब इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने Essex से करार किया है और इस समर इंग्लिश कंडीशंस में खेलते नजर आएंगे।
काउंटी क्रिकेट का सपना हुआ पूरा
शार्दुल ने कहा, "मैं Essex से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मेरे लिए यह नए चैलेंज और अपने टैलेंट को दिखाने का बेहतरीन मौका है। काउंटी क्रिकेट खेलने की हमेशा से मेरी ख्वाहिश थी और अब Eagles (Essex) का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं।"
Mumbai से Essex तक का सफर
शार्दुल इस रणजी सीजन शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 400+ रन बनाने के साथ 34 विकेट (औसत 21.67) झटके और मुंबई को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।