इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 300 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है और अब मैच बचाने का दबाव इंग्लिश टीम पर है। इस टेस्ट में पहली पारी के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में अर्द्धशतक ठोककर इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।
ठाकुर ने दूसरी पारी में भी चौके-छक्कों की बारिश करते हुए अपना अर्द्शतक पूरा किया। इस दौरान इंग्लिश कप्तान जो रूट पूरी तरह बेबस नजर आए क्योंकि ठाकुर ने जिस तरह के स्ट्रेट ड्राइव लगाए उससे उन्हें फील्डिंग की सजावट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये शार्दुल के स्ट्रेट ड्राइव का ही जलवा था कि रूट को दो फील्डर्स बिल्कुल गेंदबाज़ के पास खड़े करने पड़े ताकि लॉर्ड शार्दुल को चौके ना मिस सकें लेकिन शार्दुल ने इन दो फील्डर्स के आने के बाद अलग-अलग दिशाओं में चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए।
Sharchin Lardulkar, Legacy of Jersey no. 10#LordShardul #ENGvsINDpic.twitter.com/LKh8HM0x2k
— ™ (@NextBiIIionairs) September 5, 2021