VIDEO: शार्दुल के 'Straight Drive' से परेशान हुए रूट, फील्डिंग में देखी गई उथल-पुथल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 300 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है और अब मैच बचाने का दबाव इंग्लिश टीम
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 300 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है और अब मैच बचाने का दबाव इंग्लिश टीम पर है। इस टेस्ट में पहली पारी के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में अर्द्धशतक ठोककर इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।
ठाकुर ने दूसरी पारी में भी चौके-छक्कों की बारिश करते हुए अपना अर्द्शतक पूरा किया। इस दौरान इंग्लिश कप्तान जो रूट पूरी तरह बेबस नजर आए क्योंकि ठाकुर ने जिस तरह के स्ट्रेट ड्राइव लगाए उससे उन्हें फील्डिंग की सजावट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Trending
ये शार्दुल के स्ट्रेट ड्राइव का ही जलवा था कि रूट को दो फील्डर्स बिल्कुल गेंदबाज़ के पास खड़े करने पड़े ताकि लॉर्ड शार्दुल को चौके ना मिस सकें लेकिन शार्दुल ने इन दो फील्डर्स के आने के बाद अलग-अलग दिशाओं में चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए।
Sharchin Lardulkar, Legacy of Jersey no. 10#LordShardul #ENGvsINDpic.twitter.com/LKh8HM0x2k
— ™ (@NextBiIIionairs) September 5, 2021
फिलहाल भारतीय टीम इस टेस्ट में टॉप पर है और शार्दुल के साथ पंत भी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। 300 से ज्यादा की बढ़त हो चकी है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी कब घोषित करती है।