Shardul Thakur travels 700 km by car to play for Mumbai in the Vijay Hazare Trophy (Image Source - Google)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मैच खेलने के लिए कुछ अलग ही कारनामा कर दिया है।
खबरों की माने तो भारत के इस तेज गेंदबाज ने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए करीब 700 किलोमीटर की लंबी यात्रा की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बार यह यात्रा इन्होंने हवाई जहाज से नहीं बल्कि कार के जरिए की है।
शार्दुल ठाकुर को राजस्थान के खिलाफ जयपुर में विजय हजारे के मैच में भाग लेना था और इस कारण वो अहमदाबाद से जयपुर के लिए कार से ही निकलें ताकि वो अपनी टीम के साथ बायो बबल में रह सके। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार, 27 फरवरी को केएल सैनी मैदान पर खेला जाएगा।