Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाहिद अफरीदी के बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाया सबसे तेज शतक

18 अगस्त, डबलिन (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज शारजील खान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने पहले वन डे मैच में आयरलैंड को 255 रन से हराकर इतिहास रच दिया। वन डे क्रिकेट के इतिहास में यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की

Advertisement
शाहिद अफरीदी के बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाया सबसे तेज शतक
शाहिद अफरीदी के बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाया सबसे तेज शतक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 19, 2016 • 01:57 PM

18 अगस्त, डबलिन (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज शारजील खान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने पहले वन डे मैच में आयरलैंड को 255 रन से हराकर इतिहास रच दिया। वन डे क्रिकेट के इतिहास में यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में  1-0 की बढ़त बना ली है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पीवी सिंधू के लिए बेहद स्पेशल मैसेज, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने भी किया ट्वीट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 19, 2016 • 01:57 PM

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे शारजील ने 86 गेंदों में 16 चौकों और 9 छक्कों की मदद से बेहतरीन 152 रन की पारी खेली, जो वन डे क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। शारजील ने केवल 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसके चलते वह शाहिद अफरीदी के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन गए। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, रिटायरमेंट ले सकता है ऑस्ट्रेलिया का बड़ा क्रिकेटर।

Trending

जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 23.4 ओवर में सिर्फ 82 रन पर ही सिमट गई।

पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज उमर गुल ने तीन औऱ मोहम्मद अमीर और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।  क्रिकेट के किंग विराट कोहली डरते हैं इस पाकिस्तानी गेंदबाज से

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम के लिए शारजील के अलावा मोहम्मद नवाज ने 57 औऱ शोएब मलिक ने नाबाद 53 रन की पारी खेलकर विशाल स्कोर खड़ा किया। 
आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने अपने 10 ओवरों में 62 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement