18 अगस्त, डबलिन (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज शारजील खान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने पहले वन डे मैच में आयरलैंड को 255 रन से हराकर इतिहास रच दिया। वन डे क्रिकेट के इतिहास में यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पीवी सिंधू के लिए बेहद स्पेशल मैसेज, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने भी किया ट्वीट
पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे शारजील ने 86 गेंदों में 16 चौकों और 9 छक्कों की मदद से बेहतरीन 152 रन की पारी खेली, जो वन डे क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। शारजील ने केवल 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसके चलते वह शाहिद अफरीदी के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन गए। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, रिटायरमेंट ले सकता है ऑस्ट्रेलिया का बड़ा क्रिकेटर।
जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 23.4 ओवर में सिर्फ 82 रन पर ही सिमट गई।