मुंबई में हुए एक क्रिकेट इवेंट के दौरान पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और रोहित शर्मा के हमशक्ल की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस मुलाकात में युवराज का मजेदार कमेंट कैमरे में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं, और क्रिकेट जगत में यह चर्चा का नया मजेदार किस्सा बन गया है।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का ह्यूमर एक बार फिर सुर्खियों में है। मौका था मुंबई के द सेंट रेजिस होटल का, जहां वो 2025 महिला वर्ल्ड कप के '50 डेज़ टू गो' इवेंट के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई कंटेंट क्रिएटर अमित मारू से जो सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की मिमिक्री और लुक्स की वजह से काफी पॉपुलर हैं।
जैसे ही युवी ने अमित से मिले, उन्होंने अपने क्लासिक मजाकिया अंदाज़ में कहा, "शर्मा जी के बेटे, रोहित तेरे को देखेगा न, इतना मारेगा तेरे को वो, इतना मारेगा न तेरे को वो।" यह सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। अमित ने भी इस मजेदार पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाल दिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।