IND vs AUS: शॉन मार्श ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में तोड़ा 130 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड
7 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान...
7 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 191 ही बना पाई। भारतीय टीम की पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब भी 59 रन पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
हेड के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
Trending
मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शॉन मार्श का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी है। मार्श को 2 रन के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया।
इसके साथ ही शॉन मार्श के नाम के बड़ा ही अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह लगातार छठी पारी रही जब मार्श दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। इससे पहले ऐसा किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 1888 में किया था।
मार्श ने 11 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में 156 रन बनाए थे। इसके बाद खेली गई 13 पारियों में उन्होंने कुल 163 रन मारे हैं, जिसमें उनके स्कोर क्रमश: 40, 33, 24, 1, 26, 0, 16 ,7, 7, 0, 3, 4, 2 रहा।
अगर मार्श का खराब फॉर्म जारी रहता है तो आने वाले मुकाबलों में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।
Shaun Marsh since his last Test 100 (156 vs Eng, SCG):
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 7, 2018
40 33 24 1 26 0 16 7 7 0 3 4 2
163 runs in 13 inngs at 12.53#AUSvIND