चोट नही झगड़े के चलते वतन लौटे शॉन मार्श: रिर्पोट्स ()
13 मई, नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 9 में किंग्स इलेवन पंजाब बुरे दौर से गुजर रही है। अभी पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा द्वारा कोच संजय बांगर को अपशब्द कहने का विवाद खत्म नही हुआ था कि एक और बड़ा मामला सामनें आया है।
डेक्कन क्रोनिकल में छपी खबर के मुताबकि शॉन मार्श को पीठ की चोट के कारण से नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने के चलते वापस ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था।
इस खबर के अनुसार साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर को कप्तानी से हटाए जाने से पहले ड्रैसिंग रूम में शॉन मार्श और पंजाब की टीम के अन्य खिलाड़ी के बीच में झगड़ा हुआ था। दोनों खिलाड़ियों का झगड़ा इतना बढ़ा जिसके बाद शॉन मार्श ने टीम के साथी खिलाड़ी को मुक्का मार दिया।