Advertisement

चोट नही झगड़े के चलते वतन लौटे शॉन मार्श: रिर्पोट्स

13 मई, नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 9 में किंग्स इलेवन पंजाब बुरे दौर से गुजर रही है। अभी पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा द्वारा कोच संजय बांगर को अपशब्द कहने का विवाद खत्म नही हुआ था कि एक

Advertisement
चोट नही झगड़े के चलते वतन लौटे शॉन मार्श: रिर्पोट्स
चोट नही झगड़े के चलते वतन लौटे शॉन मार्श: रिर्पोट्स ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2016 • 03:42 PM

13 मई, नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 9 में किंग्स इलेवन पंजाब बुरे दौर से गुजर रही है। अभी पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा द्वारा कोच संजय बांगर को अपशब्द कहने का विवाद खत्म नही हुआ था कि एक और बड़ा मामला सामनें आया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2016 • 03:42 PM

डेक्कन क्रोनिकल में छपी खबर के मुताबकि शॉन मार्श को पीठ की चोट के कारण से नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने के चलते वापस ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। 

Trending

इस खबर के अनुसार साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर को कप्तानी से हटाए जाने से पहले ड्रैसिंग रूम में शॉन मार्श और पंजाब की टीम के अन्य खिलाड़ी के बीच में झगड़ा हुआ था। दोनों खिलाड़ियों का झगड़ा इतना  बढ़ा जिसके बाद शॉन मार्श ने टीम के साथी खिलाड़ी को मुक्का मार दिया।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से जुड़े सूत्र ने यह साफ किया है कि इस विवाद के चलते टीम का कप्तान नहीं बदला गया है। हालांकि उसने बताया को मार्श को मुक्का मारने वाली घटना के कारण ही घर भेजा गया है। 

गौरतलब है कि खराब प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 159 रन बनाए। शॉन मार्श के वतन लौटने के बाद टीम में हाशिम अमला को शामिल किया गया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement