Shaun Pollock names replacement for Raina (Image Source: Google)
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही 18 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन टीम में अभी भी कुछ सुधार की जरूरत है।
टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात उनके बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना है। रैना ने इस सीजन केवल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया था उसके बाद वो लगातार एक अच्छी पारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मिस्टर आईपीएल का खिताब पाने वाले रैना को गेंदों को समझने में बेहद परेशानी आ रही है और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज शॉन पोलॉक ने चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में रैना का रिप्लेसमेंट बताया है।