Advertisement

हाईवोल्टेज ड्रामा: अंपायर ने दिया विवादित फैसला, लड़ने पहुंच गए उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा को मैदान पर अपना आपा खोते हुए देखा गया। ऑनफील्ड अंपायर ने विवादित फैसला दिया जिसके बाद Queensland को जीते-जिताए मैच को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 22, 2022 • 14:15 PM
Cricket Image for Sheffield Shield Usman Khawaja Angry After Queensland Robbed Victory Against Nsw
Cricket Image for Sheffield Shield Usman Khawaja Angry After Queensland Robbed Victory Against Nsw (Sheffield Shield Usman Khawaja)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में चल रही शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने फैंस को हैरान किया है। खराब रोशनी के कारण कई बार आपने खेल को रुकता देखा है लेकिन, इस बार खराब रोशनी के कारण ना केवल खेल रुका बल्कि Queensland के हाथ में आई आसान सी जीत भी चली गई। सिडनी के ड्रमॉयने ओवल में अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए क्वींसलैंड को 26 रनों की जरूरत थी, क्वींसलैंड की जीत तय थी और महज एक औपचारिकता बची थी जो निभानी थी।

क्वींसलैंड के बल्लेबाज जो बर्न्स और मैट रेनशॉ ने पहले दो ओवर में 10 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य 16 रन का रह गया था, लेकिन फिर ऑन फील्ड अंपायरों ने विवादित फैसला लिया। शाम  के करीब 6 बजक 34 मिनट पर लाइट रीडिंग चेक करने के बाद खिलाड़ियों को मैदान से हटाने और खेल रोकने का फैसला किया गया।

Trending


गुस्से में आकर क्वींसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा अंपायरों से पूछने के लिए मैदान पर आए कि जब बल्लेबाजों को दिक्कत नहीं है तो फिर वो क्यों खेल को जारी नहीं रख सकते। क्वींसलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स और रेनशॉ भी मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थे। इस गर्मागर्मी के बीच विपक्षी टीम NSW के खिलाड़ी मैच के ड्रॉ होने से खुश होकर अपने ड्रेसिंग रूम में तेजी से पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: क्या भारत-पाकिस्तान मैच होना चाहिए? गौतम गंभीर ने दिया 2 टूक जवाब, देखें VIDEO

अंत में अंपायर ने बेल्स को गिरा दिया और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। क्वींसलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल नेसर ने इस तरह मैच की समाप्ति के बाद कहा, ' ये वो रिजल्ट नहीं है जो हम चाहते थे। हमने पूरे खेल में बहुत संघर्ष किया। परिणाम निराशाजनक है, लेकिन कभी-कभी ऐसा ही होता है।'


Cricket Scorecard

Advertisement