Queensland cricket team
हाईवोल्टेज ड्रामा: अंपायर ने दिया विवादित फैसला, लड़ने पहुंच गए उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया में चल रही शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने फैंस को हैरान किया है। खराब रोशनी के कारण कई बार आपने खेल को रुकता देखा है लेकिन, इस बार खराब रोशनी के कारण ना केवल खेल रुका बल्कि Queensland के हाथ में आई आसान सी जीत भी चली गई। सिडनी के ड्रमॉयने ओवल में अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए क्वींसलैंड को 26 रनों की जरूरत थी, क्वींसलैंड की जीत तय थी और महज एक औपचारिकता बची थी जो निभानी थी।
क्वींसलैंड के बल्लेबाज जो बर्न्स और मैट रेनशॉ ने पहले दो ओवर में 10 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य 16 रन का रह गया था, लेकिन फिर ऑन फील्ड अंपायरों ने विवादित फैसला लिया। शाम के करीब 6 बजक 34 मिनट पर लाइट रीडिंग चेक करने के बाद खिलाड़ियों को मैदान से हटाने और खेल रोकने का फैसला किया गया।
Related Cricket News on Queensland cricket team
-
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने दिमाग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, गिरने-पड़ने के बाद भी नहीं छोड़ी गेंद, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट लीग मार्शा शेफील्ड शील्ड (Marsh Sheffield Shield) खेली जा रही है। जिसके दौरान विक्टोरिया(Victoria) और क्वींसलैंड(Queensland) के बीच खेले गए मैच में एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच देखने को मिला। ...