पीटर हैंड्सकॉम्ब ने दिमाग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, गिरने-पड़ने के बाद भी नहीं छोड़ी गेंद, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट लीग मार्शा शेफील्ड शील्ड (Marsh Sheffield Shield) खेली जा रही है। जिसके दौरान विक्टोरिया(Victoria) और क्वींसलैंड(Queensland) के बीच खेले गए मैच में एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट लीग मार्शा शेफील्ड शील्ड (Marsh Sheffield Shield) खेली जा रही है। जिसके दौरान विक्टोरिया(Victoria) और क्वींसलैंड(Queensland) के बीच खेले गए मैच में एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये कैच ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ पीटर हैंडस्कोम्ब (Peter Handscomb) ने लपका है।
दरअसल क्वींसलैंड की पारी के 112वें ओवर में मार्क स्टेकी और जेम्स बैज़ली की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। विक्टोरिया के लिए मैट शॉर्ट गेंदबाज़ी करने आए थे। शॉर्ट ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के दम पर ओवर की तीसरी बॉल पर स्टेकी के बल्ले का किनारा लगवाया, जिसके बाद बॉल फर्स्ट स्लीप की तरफ जाने लगी और पीटर हैंड्सकाम्ब ने उसे शानदार तरीके से लपक लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस हैंड्सकाम्ब की चुस्ती देखकर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
Trending
दरअसल जब स्टेकी के बल्ले का किनारा लगा था उसी समय स्लीप पर खड़े हैंड्सकाम्ब ने बॉल की दिशा का अंदाजा लगा लिया था। इस फील्डर ने अपनी दाई ओर भागते हुए बॉल को कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पहली बार में वो ऐसा कर नहीं सके और ग्राउंड पर ही गिर गए हालांकि इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चुस्ती दिखाते हुए बॉल को गिरते-पड़ते हुए अंत में पूरा कर ही लिया।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि इस मैच में क्वींसलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में जैक क्लेटन (109) की शतकीय पारी के दम पर 349 रन बनाए हैं। जिसके बाद विक्टोरिया ने भी दूसरे दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 172 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। मैदान पर मार्कस हैरिस और पीटर हैंड्सकॉम्ब की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।
'Extraordinary' anticipation from Peter Handscomb!
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 19, 2022
And he hangs on to an unbelievable catch with the second grab #SheffieldShield | @MarshGlobal Play of the Day pic.twitter.com/C2nRO76A1V