वेस्टइंडीज ने गुरुवार (13 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया। इस लगातार तीसरी जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम सुपर 8 राउंड में पहुंच गई है। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में मैच के हीरो रहे शेरफेन रदरफोर्ड, जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 39 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 120 तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन आखिरी दो ओवरों में रदरफोर्ड ने चौके छक्कों की ऐसी आतिशबाज़ी की जिसे बस हर कोई देखता रह गया। वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी दो ओवरों में कुल 37 रन बनाए और इस दौरान रदरफोर्ड ने 19वें ओवर में डेरिल मिचेल की जमकर कुटाई की और तीन छक्के मार दिए। रदरफोर्ड ने अपनी पारी के दौरान कुल 6 छक्के लगाए जिसमें से तीन तो 19वें ओवर में आए।
कीवी टीम के कप्तान ने अपने मुख्य गेंदबाजों के ओवर जल्दी खत्म करवा दिए और यही पासा कीवी टीम पर भारी पड़ गया क्योंकि इसके चलते उन्हें डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर को आखिरी दो ओवर में गेंदबाजी करवानी पड़ी औऱ ये उनके लिए बहुत महंगा साबित हुआ। इस मैच में हार के बाद कीवी टीम का सुपर-8 में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है जबकि वेस्टइंडीज की टीम लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में पहुंच गई है।