VIDEO: त्रिनिदाद में आया रदरफोर्ड नाम का तूफान, मिचेल को एक ओवर में ठोके 3 छक्के
वेस्टइंडीज ने न्यूज़ीलैंड को 13 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री मार ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए शेरफेन रदरफोर्ड हीरो बनकर सामने आए।
वेस्टइंडीज ने गुरुवार (13 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया। इस लगातार तीसरी जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम सुपर 8 राउंड में पहुंच गई है। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में मैच के हीरो रहे शेरफेन रदरफोर्ड, जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 39 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 120 तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन आखिरी दो ओवरों में रदरफोर्ड ने चौके छक्कों की ऐसी आतिशबाज़ी की जिसे बस हर कोई देखता रह गया। वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी दो ओवरों में कुल 37 रन बनाए और इस दौरान रदरफोर्ड ने 19वें ओवर में डेरिल मिचेल की जमकर कुटाई की और तीन छक्के मार दिए। रदरफोर्ड ने अपनी पारी के दौरान कुल 6 छक्के लगाए जिसमें से तीन तो 19वें ओवर में आए।
Trending
कीवी टीम के कप्तान ने अपने मुख्य गेंदबाजों के ओवर जल्दी खत्म करवा दिए और यही पासा कीवी टीम पर भारी पड़ गया क्योंकि इसके चलते उन्हें डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर को आखिरी दो ओवर में गेंदबाजी करवानी पड़ी औऱ ये उनके लिए बहुत महंगा साबित हुआ। इस मैच में हार के बाद कीवी टीम का सुपर-8 में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है जबकि वेस्टइंडीज की टीम लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में पहुंच गई है।
इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने अपने 5 विकेट सिर्फ 30 रन पर ही गंवा दिए थे। लेकिन रदरफोर्ड ने निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 20 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरने से कीवी टीम संभल नहीं सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में 40 रन औऱ फिन एलन ने 23 गेंदों में 26 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिका। जिसके कारण न्यूजीलैंड 9 विकेट गवाकर 139 रन तक ही पहुंच पाई।